नीमच। जिले के विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों ने माह जुलाई के वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमें बताया गया कि हम आउटसोर्स प्रदाय एजेंसी मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्रा. लिमि.मुम्बई के अधिनस्थ विद्युत विभाग जिला नीमच में कार्यरत है।आउटसोर्स कर्मचारियों को अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्रा.लिमि.मुम्बई द्वारा अनुबंध वर्ष से ही वेतन का भुगतान काफी विलम्बता से किया जा रहा है। इसी प्रकार माह जुलाई 2024 के वेतन का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है।वेतन का भुगतान नियमानुसार आउटसोर्स श्रमिकों को प्रत्येक माह की 07 तारीख तक,बोनस का भुगतान 08 तारीख तक अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए किन्तु एजेंसी द्वारा वेतन का भुगतान 08 से 15 तारीख तक साथ ही बोनस का भुगतान 20 से 25 तक विलम्ब से किया जा रहा है विलम्ब से वेतन का भुगतान होने पर हम प्रार्थियों द्वारा संदर्भित आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत कर एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया। इसी प्रकार पूर्व में भी आवेदन प्रस्तुत किये जाते रहे है इसके पश्चात् भी एजेंसी द्वारा श्रम नियमानुसार समय पर वेतन एवं बोनस का भुगतान नहीं किया जा रहा है।हम आउटसोर्स कर्मचारियों के परिवार आर्थिक रूप से हम पर ही निर्भर है एवं वेतन का भुगतान समय पर नहीं करने पर हम प्रार्थियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पडता है तथा परिवार की मूलभूत जरूरतें भी समय पर पूरी कर पाने में असमर्थ है। कई बार कार्यालय में पत्राचार करने के पश्चात् भी एजेंसी द्वारा समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।लगातार वेतन भुगतान देरी से करने पर विभाग द्वारा एजेंसी के बिल से पेनेल्टी काटी जाती है उसके पश्चात् भी एजेंसी मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्रा.लिमि.मुम्बई द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करते हुवे अनुबंध दिनांक से ही हम कर्मचारियों को वेतन का भुगतान देरी से किया जा रहा है जिससे नीमच वृत्त के हम समस्त आउटसोर्स कर्मचारी वर्ग पीड़ित है हम आउटसोर्स कर्मचारी पूरी लगन,निष्ठा व ईमानदारी से विभाग का कार्य सम्पादित करते आ रहे है किन्तु किये गए कार्य का समय पर वेतन का भुगतान समय पर नहीं होने पर हम कर्मचारियों का मनोबल टूटता जा रहा है एवं कार्य के दौरान भी तनाव एवं मानसिक दबाव बना रहता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को माह जुलाई- 2024 एवं आगामी माहों का वेतन भुगतान भी समय पर हो सके इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि हम पूर्ण लगन, निष्ठा एवं तनावमुक्त होकर विभाग का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित कर सके।