logo

वाहन पार्किंग की बात को लेकर जिला अस्पताल साइकिल स्टेण्ड कर्मचारियों ने अटेंडर के साथ कि मारपीट, मामला पहुचा थाने, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस किया प्रकरण दर्ज

नीमच। जिला अस्पताल साइकिल स्टेण्ड पर साइकिल स्टेण्ड के संचालक व कर्मचारियों द्वरा वाहन पार्किंग के नाम पर अधिक राशि वसूलने की बात को लेकर आय दिन मरीज के परिजनों से विवाद ओर झगड़ा उनकी भाषा शैली को लेकर होता रहता है,जिसकी कई शिकायते पूर्व में भी सम्बंधित थाने ओर जिला अस्पताल प्रसाशन को हो चुकी है परंतु कोई ठोस कार्यावाही नही होने के कारण साइकिल स्टेण्ड के कर्मचारियों के हौसले बुलंद है।मंगल वार को भी साइकिल स्टेण्ड के कर्मचारियों द्वरा जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन के साथ वाहन पार्किंग की बात को लेकर बदसलूकी करते हुवे गाली गलौच ओर मारपीट की गई।विवाद की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची ओर मामला शांत किया।उक्त मामले में पीड़ित गजेंद्र पिता शम्भू सिंह निवासी ग्राम अमावली महल ने जानकारी देते हुवे बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी आरती कुँवर पति सुरेंद्र सिंह निवासी अमावली महल जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भर्ती है जिसने बीती रात एक बालिका को जन्म दिया है तभी से परिवार के सदस्य यहां मोजूद है मंगलवार दोपहर में आरती कुँवर के लिए नारियल पानी लेने गया और वापस आया तो साइकिल स्टेण्ड के कर्मचारी द्वरा वाहन पार्किंग की कहा और 20 रु मांगे मेने कहा कि वाहन पार्क कर ज्यूस मरीज को देकर वापस आकर पैसे देदूँगा जिसपर कर्मचारी गाली गलौच करने लगे जिनको मेरे द्वरा मना किया गया तो यहां मोजूद करीब 5 से 6 लोगो ने मेरे साथ मारपीट शुरू करदी,इस बात की जानकारी मेरे द्वरा अपने परिजनों व पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का मेडिकल करवा कर पीड़ित गजेंद्र पिता शंभू सिंह चौहान की रिपोर्ट पर साइकिल स्टैंड के कर्मचारी अरमान पिता अर्जुन बागरी और अर्जुन बागरी सहित मारपीट करने वाले उसके अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता बी एन एस तहत धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।बता दे की नीमच जिला चिकित्सालय साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा मरीज और उनके परिजनों से अधिक राशि वसूलने के मामले की शिकायत पूर्व में भी सामने आई है वहीं वर्तमान में विगत तीन माह से साइकिल स्टैंड का ठेका अवधि समाप्त हो चुकी है। बावजूद उसके अब तक साइकिल स्टैंड संचालक द्वारा मरिज व उनके परिजनों से वाहन पार्किंग के नाम पर 10 से 20 रुपए की राशि वसूली जा रही है जबकि रोगी कल्याण समिति द्वारा वाहन पार्किंग के लिए दर निर्धारित की गई है जिसमें साइकिल के 2 रु मोटरसाइकिल के पांच रुपए और कार के 10 रु निर्धारित किए गए हैं परंतु साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा निरंतर 10 से 20 रुपए पार्किंग के नाम पर लिए जा रहे हैं। उक्त मामले में साइकिल स्टैंड के संचालक उज्जैनी लाल से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल स्टैंड पर वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है जिसमें गजेंद्र सिंह चौहान और उनके साथियों द्वारा साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है साथ ही यहां लगे टीन शेड तोड़ दिए और रसीद कट्टे भी फाड़ दिए गए हैं जिसकी शिकायत हमारे द्वारा थाने पर की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक साइकिल स्टैंड कर्मचारियों की तरफ से कोई भी आवेदन थाने पर नहीं पहुंचा था।

Top