नीमच। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बाद लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और हमले हो रहे हैं। हिंदुओं के घरों को आग लगाई जा रही हैं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है लोगों को मारा जा रहा है।भारत में इसे लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है।जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नीमच में भी 14 अगस्त बुधवार को नगर बंद का आह्वान सर्व समाज के द्वारा किया गया है। इस नगर बंद के दौरान शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहें,कहि कहि इका दुक्का दुकान खुली रही परंतु अधिकतर बाजार बंद के समर्थन में दिखाई दिया।