logo

नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

नीमच। नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया यहां कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर ओपीडी रक्त परीक्षण सोनोग्राफी मेटरनिटी वार्ड एस एन सी यू वार्ड सहित जिला अस्पताल की समस्त इकाइयों का निरीक्षण किया,साथ ही मरीजों से चर्चा भी की गई निरीक्षण के दौरान मरीजों व परिजनों ने अपनी समस्या कलेक्टर के समक्ष रखी,जिसमें जिला अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे साइकिल स्टैंड के ठेकेदार द्वारा अधिक राशि वसूलने और मारपीट व झगड़ा करने की शिकायत, जिला अस्पताल परिसर में विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखने,उपचार में लेटलतीफी व अन्य समास्याओं को लेकर मरीज ने अपनी बात कलेक्टर के समक्ष रखी। जिसके बाद कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद डॉ महेंद्र पाटील डॉ मनीष यादव डॉ निरुपमा झा डॉ प्रसाद मौजूद रहे।कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है जिसमें हेल्थ फैसिलिटी सुचारू रूप से चल रही है या नहीं उसको देखा गया है इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में यह देखा गया है कि हम आम नागरिकों को और यहां आने वाले मरीजों को किस प्रकार से बेहतर उपचार दे सके इसपर भी योजना तैयार की जाएगी,चिकित्सकों से चर्चा की गई है यहां पर एक ही ओटी संचालित हो रही है एक और ओटी बनवाकर मॉड्यूलर सुविधा उपलब्ध की जाएगी मरीजो से भी चर्चा की गई है कुछ समस्याएं उन्होंने रखी है उनका निराकरण किया जाएगा, साइकिल स्टैंड को लेकर नए टेंडर निकाले जाएंगे जब तक नए टेंडर नहीं होते तब तक पुराने ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा,जिला अस्पताल में चिकित्सकों की पूर्ति की जाएगी और जिला अस्पताल के चिकित्सकों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Top