नीमच। देशभर में कोविड-19 के चलते आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें व उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे इस हेतु केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है । इसी कड़ी में नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार शुक्रवार को बिसलवास कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकस्मिक निरीक्षण हेतु पहुंचे जहा कॉविड जांच के लिए शिविर लगाया गया था। पररन्तु जब दोपहर विधायक परिहार ने बिसलवास कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकस्मिक निरीक्षण किया ओर हाजिरी रजिस्टर की जांच की तो ड्यूटी समय से दोपहर 1.00 बजे तक डॉ.मनीष राजोरा व डॉ. राजेन्द्र कुमार गुप्ता बिना सूचना के नदारद पाए गए जिस पर विधायक परिहार द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं जिले के ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ.प्रवीण पांचाल से दूरभाष पर चर्चा कर उक्त नदारद पाए गए चिकित्सको के खिलाफ एक्शन ले कर उचित कार्यवाही की मांग की गई। विधायक परिहार द्वारा यंहा उपस्थित नर्स अन्नपूर्णा परिहार व राधा शुक्ला से चर्चा की जिनके कार्य को संतोषप्रद पाया।परिहार को उक्त स्टाफ़ नर्सों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ कमियां बताई जिसे विधायक परिहार द्वारा शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया।