नीमच।बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बाद लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और हमले हो रहे हैं। हिंदुओं के घरों को आग लगाई जा रही हैं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है लोगों को मारा जा रहा है।भारत में इसे लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं।सागर मंथन इसी कड़ी में आज नीमच में भी 14 अगस्त बुधवार को नगर बंद का आह्वान सर्व समाज के द्वारा किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा,बुधवार को सुबह से ही व्यापारीयो ने अपनी दुकानें ओर संस्थान बंद रख कर बंद का समर्थन किया ओर भारत माता चौराहे पर एकत्रित हुवे जहा से संतो के सानिध्य में हनुमान चालीसा का पाठ कर जन आक्रोश रैली प्रारंभ की गई यह रैली भारत माता चौराहा से प्रारंभ हुई जो पुस्तक बाजार जाजू बिल्डिंग तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार बारादरी होते हुए फवारा चौक पहुंची जहां एक बार फिर हनुमान चालीसा के पाठ किए गए उसके बाद फवारा चौक से रैली प्रारंभ की गई और टैगोर मार्ग कमल चौक होते हुए रैली का समापन भारत माता चौराहे पर भारत माता की आरती के साथ किया गया।सागर मंथन इसके बाद सर्व हिंदू समाज ने 15 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम ममता खेड़े को सोपा जिसमें स्थानीय मुद्दे भी शामिल किए गए और 3 दिन का अल्टीमेट दिया गया दिए गए ज्ञापन में मांग रखी गई की बांग्लादेश में हिंदुओं ओर अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचारों को राजनीतिक स्तर पर तुरंत प्रभाव से रोका जाए,अल्पसंख्यक हिन्दुओ की जान-माल, व्यवसाय व मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएँ।प्रताड़ित हिन्दुओ को मुवावजा दिया जाएँ,हिन्दुओ पर अत्याचार करने वालो दोषियों को कड़ी सजा दी जाए,बांग्लादेश से उक्त उपाय लागू न होने तक बांग्लादेश को दी जाने वाली सारी सहायता रोकी जाएँ,यदि उपरोक्त उपाय से बांग्लादेश सरकार सहमत न हो तो सैन्य बल भेजकर हिन्दुओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए,भारत में सभी रोहिंग्या व बांगलादेशी घुसपैठियों को तुरंत निकाला जाएँ।अवेध रूप से बने आधार कार्ड राशन कार्ड निरस्त किये जाए।नीमच सिटी रोड पर स्थित श्मशान घाट की भूमि से अतिक्रमण तीन दिन में हटाया जाए वरना हिन्दू समाज और अधिक उग्र आंदोलन करेगा।नीमच फ्रूट मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाऐं जाएँ।शहर में घुम रहे अवैध प्रवासी लोगों को पकड़कर उनकी पहचानकर उन्हे भगाया जाएँ ।बंगलादेश में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति द्वारा विश्व समुदाय का दबाव बनाया जाए।CAA के तहत नियम और विधि बनाकर शीघ्र लागू किया जाए।आंतकवाद प्रशिक्षण के रूप में चल रहे मदरसे अविलंब बंद किए जाऐं । धार्मिक आधार पर शैक्षणिक संस्थाओं को दी जा रही आर्थिक सहायता बंद की जाए जैसी मांगे शामिल की गई थी। आज की जन आक्रोश रैली में 100 से अधिक संगठनों ने समर्थन देकर मांग पत्र सोते हैं और हजारों की संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता समाज के प्रमुख सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक व मातृ शक्ति शामिल रहे।