logo

ड्राय डें 15 अगस्त पर शहर में संचालित हो रही थी मांस और अंडे की दुकाने, शिकायत पर नपा ने की कार्यवाही, बनी विवाद की स्थिति, काटे चालान

नीमच। गुरुवार 15 अगस्त को ड्राय डे घोषित होने के बावजूद भी नीमच शहर के विभिन्न स्थानों पर मांस और अंडे की दुकानें संचालित की जा रही थी जिसकी शिकायत नगर पालिका सीएमओ को प्राप्त हुई इसके बाद नगर पालिका सीएमओ ने दुकानों पर कार्रवाई हेतु अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया। जिस पर नगर पालिका एच ओ घनश्याम नागदा के निर्देशन में नगर पालिका के दिनेश टाक,हेमंत कलोशिया,हुमांशु सहित अन्य नपा कर्मी शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे जहां उन्होंने मांस और अंडे की खुली दुकान बंद करवाई साथी ही 500-500 रु के चालान भी बनाए गए।इस दौरान रोक्सी अंडा के दुकान संचालक द्वारा कार्रवाई का विरोध करते हुए विवाद निर्मित किया।जिसके बाद नगर पालिका के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल दुकान को बंद करवाया गया ओर चालान भी काटा गया, नगर पालिका के अधिकारी हेमंत कलोशिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को ड्राई डे घोषित होने के बावजूद भी शहर में मूलचंद मार्ग सीआरपी रोड और बस स्टैंड एरिया में अंडा और मांस मछली की दुकानें संचालित की जा रही थी जिसकी शिकायत नगर पालिका को प्राप्त हुई थी जिस पर नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के निर्देश पर एच ओ घनश्याम नागदा के निर्देशन में उक्त दुकानों पर जाकर कार्रवाई करते हुए दुकान बंद करवाई गई साथ ही 500-500 रु के चालान भी काटे गए।

Top