logo

महिला चिकित्सक के साथ हुवे दुराचार और हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन, 1 घण्टे रही कलम बंद हड़ताल,

 

नीमच। कोलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुराचार और हत्या की घटना को लेकर चिकित्सको में आक्रोश का माहौल है। पूरे प्रदेश में उक्त घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार को नीमच में भी जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रदर्शन करते हुए करीब 1 घंटे कलम बंद हड़ताल की, इस दौरान ओपीडी बंद रही परंतु इमरजेंसी सेवाएं जारी रही। चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुराचार कर उसकी हत्या कर दी गई इसके विरोध में प्रदेश सहित जिले के चिकित्सकों में आक्रोश का माहौल है, नो सेफ्टी नो ड्यूटी नारे के साथ आज नीमच जिला चिकित्सालय के चिकित्सको द्वारा 1 घंटे की कलमबंद हड़ताल रख प्रदर्शन किया गया है इस 1 घंटे के दौरान ओपीडी बंद रखी गई है और चिकित्सकों द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है केवल इमरजेंसी सुविधा जारी रखी गई है आगे भी यह आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा और चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की जाएगी।उक्त घटना को लेकर महिला चिकित्सक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है चिकित्सक विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं देकर लोगों को उपचार देकर उनकी जान बचाने का कार्य करते है।परंतु यदि चिकित्सकों के साथ ही इस प्रकार की घटना घटित होती है तो यह चिंता का विषय है इस और शासन प्रशासन को ध्यान देकर चिकित्सकों की सुरक्षा की जानी चाहिए।

Top