logo

दो बाइको की आपस मे भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत 4 घायल, म्रतक के पिता निकले थे रामदेवरा की पैदल यात्रा पर मार्ग से ही लोटे

नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू नसीराबाद मार्ग ग्राम सकर ग्राम के समीप गुरुवार देर शाम दो बाइको की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई इस घटना में 4 व्यक्ति घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां जहां उनका उपचार चल रहा है मृतक के शव को चिर ग्रह में रखा गया जिसके शव का परीक्षण शुक्रवार सुबह पुलिस द्वारा करवा कर शव परिजनों को सोपा गया है।जिला अस्पताल में गाँव के मनोहर सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुवे बताया कि लोकेश पिता कैलाश जाति मेघवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम धामनिया ओर मुकुल पिता गोपाल शर्मा निवासी ग्राम सोकड़ी तहसील जीरन अपनी बाइक पर सवार होकर कहि जा रहे थे तभी सामने से रोंग साइड बाइक सवार सोहेल पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी अहमदाबाद,सिद्दीक पिता मोहम्मद रफीक उम्र 27 वर्ष निवासी भीलवाड़ा ओर राशिद पिता आमीन उम्र 29 वर्ष निवासी भीलवाड़ा की बाइक से उपरोक्त बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई,इस घटना में लोकेश पिता कैलाश मेघवाल की मौत हो गई।और 4 अन्य घायल हो गए। मनोहर सिंह सोलंकी ने यह भी बताया कि लोकेश के पिता बाबा रामदेव पैदल यात्रा पर निकले हैं जो जोधपुर तक पहुंच गए थे जिन्हें उक्त घटना की जानकारी दी गई है।जो नीमच के लिए रवाना हुवे है उनके आने के बाद शव पीएम के बाद घर ले जाया जाएगा।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top