नीमच। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार एवं हिंदू मंदिरों में आगजनी एवं तोड़फोड़ को रोकने की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा ने राष्ट्रपति के नाम विज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा जिसमें बताया गया कि बांग्लादेश में पिछले दिनों हुई राजनीतिक उथल-पुथल के कारण वहां पर उग्रवादी एवं चरमपंथी ताकतों ने एक लोकतांत्रिक सरकार को हटाकर पूरे देश पर कब्जा कर लिया है। इस माहौल में वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है हिंदू समाज के लोगों के घरों में आगजनी लूट एवं हिंदू समाज की बहू बेटियों के साथ अत्याचार बलात्कार की खबरें भी लगातार आ रही है। साथ ही बांग्लादेश में स्थित हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है व मंदिर में भी आगजनी व लूट की घटनाएं लगातार हो रही है इस संदर्भ में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्य प्रदेश इकाई मांग करती है कि प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार इस मामले को संज्ञान में लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप करे व बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू भाई बहनों की रक्षा व सहायता सुनिश्चित करे।