सिंगोली(माधवीराजे)।कलकत्ता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप करके हत्या करने की घटना का सिंगोली के डॉक्टरों ने भी विरोध जताया है और इस दौरान 17 अगस्त शनिवार को स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विरोधस्वरूप अस्पताल में एक घंटे तक अपना काम बन्द रखा और सभी ने एक स्थान पर एकजुट होकर कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की।सिंगोली अस्पताल के डॉक्टर इतेश व्यास के नेतृत्व में सभी चिकित्साकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर पीड़िता को न्याय दिलाने की माँग को लेकर विरोध व्यक्त किया वहीं आपातकालीन कक्ष को छोड़कर सामान्य ओपीडी का कार्य दोपहर 12 से 1 बजे तक बन्द रखकर कलकत्ता की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।इस दौरान अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।