logo

मंडी प्रसाशन ने की कार्यवाही, आढ़त में माल बेचते आढ़तिया धराया, 2 लाख से अधिक का पोस्ता जप्त

नीमच। कृषि उपज मंडी में आढ़त प्रथा बंद होने का दवा मंडी प्रशासन निरंतर करता आ रहा है परंतु बावजूद उसके नीमच मंडी में आढ़त प्रथम निरंतर जारी है, जिसके चलते चोरी छुपे नीमच कृषि उपज मंडी में आढत में माल खरीदा व बेचा जा रहा है।ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया जहा मंडी स्पेक्टर जब पोस्ता मंडी में निरीक्षण पर पहुचे तो वहां एक आढ़तिये द्वरा आढ़त में पोस्ता बेचा जा रहा था जिसपर मंडी प्रसाशन ने कार्यवाही करते हुवे 2 लाख से अधिक का पोस्ता जप्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मंडी इंस्पेक्टर ने पोस्ता मंडी का निरीक्षण किया था इस दौरान मंडी स्पेक्टर समीर दास ने आनंदी नामक एक व्यक्ति से पोस्ता बोरी के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह आढ़तियां है और ये माल उसका है। इस पर मंडी स्पेक्टर समीरदास ने कहा कि नीमच मंडी में आढ़त प्रथा बंद है।ओर मंडी स्पेक्टर ने मंडी सचिव उमेश बसेड़िया को मामले से अवगत कराया।जिसके बाद मंडी सचिव के निर्देशन पर स्पेक्टर समीर दास ने करीब 2.5 लाख का पोस्ता जब्त कर कार्रवाई की है।

Top