logo

8 फीट लंबे विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा 

सिंगोली(माधवीराजे)।आज दिनाक 18 अगस्त 2024 रविवार को ग्राम बोरदिया में वनमंडल अधिकारी एसके अटोदे,  उपवनमंडल अधिकारी दशरथ अखंड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ के मार्गदर्शन में ग्राम बोरदिया से मिली सूचना अनुसार किसान अनिल पिता हेमराज पाटीदार के  खेत पर पहुंचकर 8 फीट लंबे विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर शासकीय वाहन से जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया इसमें वन विभाग के कर्मचारी डिप्टी रेंजर बापूलाल दायना,वनरक्षक निरंजन पराशर,वनरक्षक जुल्फिकार,वाहन चालक बालकिशन का सराहनीय योगदान रहा।

Top