नीमच। नीमच में सर्व सुविधा युक्त मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है और अब उसे 50 एमबीबीएस चिकित्सको कि स्वीकृति भी मिल चुकी है इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की कवायत भी शुरू हो चुकी है जिसको लेकर रविवार को सांसद सुधीर गुप्ता नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक माधव मारू जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार कलेक्टर हिमांशु चंद्रा सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रोफेसर डॉ फातिमा अली ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच मेडिकल कॉलेज सर्व सुविधायुक्त बनकर तैयार हो चुका है सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध है इस सत्र 50 एमबीबीएस के स्वीकृति मेडिकल कॉलेज को मिली है और जल्द ही मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किया जा रहा है वही 100 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति की मांग नीमच मेडिकल कॉलेज डीन के द्वारा की जा रही है जिसको लेकर आज वे दिल्ली गए हुए हैं हमें आशा है कि नीमच मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस की स्वीकृत मिल जाएगी, आज उसी को लेकर सांसद और विधायक सहित अधिकारियों ने यहां निरीक्षण किया है यहां सर्व सुविधा युक्त मेडिकल कॉलेज है जिसमें 150 सीटों की कैपेसिटी है बच्चे 24 अगस्त को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए यहां आएंगे, और 1 अक्टूबर से बैच प्रारंभ की जाएगी वर्तमान में यहां 66 फैकल्टी है और विज्ञप्ति जारी कर फैकेल्टी भी बढ़ाई जा रही है। सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है नेशनल मेडिकल ने यहां 50 सीट स्वीकृत की है दूसरी अपील सम्मिट की जा चुकी है ताकि बच्चे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले और स्वास्थ्य सेवाएं आम नागरिकों को उपलब्ध करा सके, इसी बिल्डिंग में नर्सिंग कॉलेज आए इसका भी प्रयास हम कर रहे हैं हमारे संसदीय क्षेत्र में तीन मेडिकल कॉलेज आए हैं यह बड़ी सौगात है यह मेडिकल कॉलेज सर्व सुविधा युक्त है जिसका निरीक्षण किया गया है यदि यहां कोई कमी पाई जाती है तो उसे भी पूरा किया जाएगा।