स्पेशल स्टोरी
नीमच। जिला जेल में जेल अधीक्षक वी के माझी के नेतृत्व में यहां की परीरुद्ध महिला कैदियों द्वारा बिट वर्क को अपनी आय का स्रोत बनाया गया है इन महिला कैदियों द्वारा बीट वर्क में बनाई गई आर्टिफिशियल मोतियों की ज्वेलरी जैसे हार,ब्रेसलेट,चूड़ा,सहित अन्य वस्तु देश के बड़े शहरों के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने जाती है,जिससे होने वाली आय से महिला कैदियों द्वारा स्वयं का कैंटीन खर्च के अतिरिक्त बचत राशि परिवार के खर्च हेतु घर भी भेजी जाती है इस प्रकार के छोटे-छोटे कार्य कर एक महिला कैदी द्वरा अपनी बचत आय करीब 13000 रुपए की गई,जो रिहाई के समय जेल अधीक्षक द्वारा उसे सोपि गई। इसके अतिरिक्त पुरुष बंदियों को भी स्वावलंबी बनाने हेतु प्रयास किया जा रहे हैं। जिला जेल में कुल 440 मालवा मेवाड़ पंजाब हरियाणा ओर जिले के रहवासी कैदी है जिनमे से 12 महिला कैदी ओर 428 पुरुष कैदी है। जिला जेल अधीक्षक यशवंत कुमार मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में नीमच जिला जेल में 428 पुरुष कैदी और 12 महिला कैदी है महिला कैदियों से एनजीओ के माध्यम से बीट वर्क का कार्य करवाया जाता है जिसमें ब्रेसलेट हार आर्टिफिशियल ज्वेलरी महिलाओं द्वारा बनाई जाती है जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विक्रय की जाती है और उसकी आय का हिस्सा महिला कैदियों को दिया जाता है इस आय से महिला कैदी जिला जेल में संचालित कैंटीन मैं स्वयं का खर्च तो उठाती ही है वही बचत राशि घर परिवार के खर्च के लिए भेजी जाती है इसी प्रकार के छोटे-छोटे कार्य कर 302 की सजा याफ्ता कैदी गायत्री बाई जो हाल ही में रिहा हुई है ने 13 हजार की आए अर्जित की है जो रिहाई के दौरान उसे दी गई है इसी प्रकार पुरुष बंदियों के लिए भी नवाचार किया जा रहा है जिसमें पुरुष बंदियों को स्वावलंबी बनाने हेतु अल्पकालिक प्रशिक्षण जिला जेल में ही दिया जाएगा जिसमें लाइट फिटिंग वेल्डिंग सहित अन्य कार्य का प्रशिक्षण उन्हें दिया जाएगा ताकि वह भी अपराध की दुनिया छोड़कर स्वालंबी बने और अपना व्यापार कर सके।बतादे की विगत वर्ष भी जिला जेल के तत्कालीन अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में महिला कैदियों द्वारा गाय के गोबर से इको फ्रेंडली राखियां मास्क भगवान की प्रतिमाएं गमले सहित अन्य सामग्रियों का निर्माण किया गया था जो काफी कारगर सिद्ध हुआ था,ओर महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी गई थी।