logo

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग, शिवसेना युवा सेना ने सोपा ज्ञापन

नीमच। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को शिवसेना युवा सेवा के सदस्यों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा जिसमें बताया गया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के कार्यकाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शिवसेना जिला इकाई नीमच उद्धव बालासाहेब ठाकरे संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की जाती है कि पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थानों पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाया जाए और हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने के उपाय किया जाए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में की जा रही लापरवाही के चलते हिंदू समाज को प्रताड़ित किया गया है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के कार्यकाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके परिवारजनों को भी प्रताड़ित किया गया उन्हें राहत और सुरक्षा प्रदान की जाए। घायलों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए, परिजनों को भी आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाए।शिवसेना जिला इकाई सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की तीव्र निंदा करती है भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं हो इसके लिए सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग करती है। उक्त मामले की निष्पक्ष कानूनी जांच कर उचित कार्रवाई कर इन अत्याचारों को रोकने के उपाय किया जाए।

Top