logo

डीकेन में हुवे घटना क्रम को लेकर परिजनों ने किया चक्का जाम, आरोपी का मकान ध्वस्त करने व म्रतक के परिजनों को मुवाएजे की मांग, अधिकारियों की समझाइश पर खुला जाम

नीमच। बीते कल गुरूवार को रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डीकेन चौकी एरिया में हुए घटनाक्रम को लेकर।शुक्रवार सुबह मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रख नीमच-सिंगोली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सुचना मिलते ही थाना और चौकी प्रभारी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया।मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया था।हालांकि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन और समाजजनों ने सहमति जताई, और जाम खोला गया। जिसके बाद मृतक के शव अंतिम संस्कार के लिए लेजाया गया है ज्ञात ही कि डीकेन नगर में गुरुवार को ट्रेक्टर रिपेयरिंग की बात को लेकर आपसी विवाद में एक युवक की जान ही चली गई थी। पंचर निकालने का काम करने वाले व्यक्ति की टायर बदलने के दौरान ट्रेक्टर मालिक से बहस हुई थी और यहीं बहस इतनी बढ़ गई कि, ट्रेक्टर मालिक ने राफ्टर से हमला कर दिया था। जिसमे पंचर वाले की मोके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ही डीकेन में तनाव की स्थति पैदा हो गई थी और पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा भी संभाला था।पुलिस ने आरोपी को  हिरासत में लेकर कार्यावाही की है।

Top