सिंगोली।कोविड-19 वायरस जनित 2020 से फैल रही कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक व्यवस्था के कई गड़बड़झाले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन फिर भी उन घटनाओं से किसी भी प्रकार का सबक नहीं लेकर पुनः स्वास्थ्य विभाग अपने पुराने ढर्रे पर चलता प्रतीत हो रहा है जिसका नमूना यहाँ 08 नवम्बर को सामने आया है जिसमें इस बार बिना टीकाकरण के ही लोगों के मोबाईल फोन पर सन्देश भेजे जाने सम्बन्धी स्वास्थ्य विभाग का एक और फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है जबकि इससे पहले 27 अक्टूबर को बगैर सेम्पल दिए ही रेपीड एंटीजन टेस्ट का मामला सामने आया था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग का यह फर्जीवाड़ा 08 नवम्बर सोमवार को उस समय उजागर हुआ जब कोरोनारोधी टीका लगाए बिना ही सिंगोली निवासी उदितनारायण शर्मा के मोबाईल नम्बर 8690566535 पर दोपहर 12.40 बजे वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर बधाई दिए जाने सम्बन्धी सन्देश प्राप्त हुआ जबकि उक्त युवक को कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके का दूसरा डोज लगवाना शेष बचा है और दूसरा डोज लगवाने का काम लापरवाही की भेंट चढ़ता प्रतीत हो रहा है।गवर्नमेंट साईट का दुरुपयोग करके भेजे गए सन्देश में लिखा गया है कि डीयर खेर रामी भाना,कांग्रेजुलेशन्स!यू हेव सक्सेसफुली कम्पलीटेड द शेड्यूल ऑफ ऑल डोजेस ऑफ कोविड-19 वैक्सीन।इस प्रकार अस्पताल कर्मचारियों द्वारा लोगों को मानसिक रूप से बेवजह परेशान किया जा रहा है जो स्वास्थ्य महकमे के फर्जीवाड़े को उजागर कर रहा है जिसे गम्भीरता से लेकर प्रशासन को तुरन्त ऐसे फर्जीवाड़े के विरुद्ध उचित कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा राह चलते व्यक्ति को टीका लगाए बगैर केवल रिकॉर्ड में ही टीकाकरण कर लिया जाएगा तो समझा जा सकता है कि हालात कैसे होंगे।युवक ने इस बात के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को चुनौती दी है कि वे यह साबित करें कि उक्त दिनांक को अस्पताल जाकर उसने टीका लगवाया अथवा अपने गलत सन्देश को स्वीकार करते हुए ऐसे झूठे सन्देश को सरकारी रिकॉर्ड से हटाए जाने की माँग की है।युवक ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल से भी मामले में हस्तक्षेप कर वास्तविक स्थिति की जाँच कराने का निवेदन करते हुए बताया कि ऐसी झूठी कार्यवाही किसी को भी टीकाकरण से वँचित कर सकती है।