logo

आम मुस्लिम समाज नीमच द्वारा सोपा ज्ञापन, मामला मुस्लिम समाज के पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम साहब की शान में गुस्ताखी का

नीमच।मुस्लिम समाज के पेंगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लालाहु अलैही व सल्लम साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा, जिसमें बताया कि छत्रपति शिवाजी नगर महाराष्ट्र में महंत रामगिरी महाराज के द्वारा इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लालाहु अलैहि व सल्लम साहब की शान में गुस्ताखी की गई है महन्त के द्वारा हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लालाहु अलैहि व सल्लम साहब के चरित्र को खराब बताकर उन्हें बहुत भला बुरा बोला गया है क्योकि हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लालाहु अलैही व सल्लम साहब पेंगम्बर ए इस्लाम है और आखिरी पेंगम्बर है और पुरे मुल्क व दुनिया के मुस्लिम समाज की आस्था हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लालाहु अलैह व सल्लम साहब से जुड़ी है हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लालाई अलैही वसल्लम साहब इस्लाम की आन बान और शान है महन्त के द्वारा दिये गये बयान से पुरे मुस्लिम समाज में रोष उत्पन्न हो गया है तथा पुरा मुस्लिम " समाज महन्त के इस बयान की कड़ी से कड़ी निन्दा करता है और गुजारीश है कि हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लालाहु अलैही व सल्लम साहब की शान मे जो गुस्ताखी करने वाले महन्त रामगिरी महाराज के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए एवं भारत में आये दिन मुस्लिम समाज पर व उनके पीर पैगम्बरों के बारे में तथा कथित आतंकवादी घृणित बयान बाजी कर रहे है जिससे समाज में असंतोष बढ़ता जा रहा है और भारत की गंगा जमुना तहजीब घर विपरीत असर पड़ रहा है और समाज में दुरिया बढ़ती जा रही है इस कारण उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही होना आवश्यक है

Top