नीमच।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह बबलू बना एवं कांग्रेस नेता हेमंत सिंह चौहान निवासी पिपल्याहामा के द्वारा पुलिस थाना भैरूगढ में पुलिस की मौजूदगी में बंजारा समाज का नाम लेकर अशलील अपमान जनक गालीयों देने के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर बंजारा समाज ने एसपी के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सोपा जिसमें बताया गया कि दिनांक 20.08.2024 को पुलिस थाना भेरूगढ तहसील घट्टिया जिला उज्जैन में उपस्थित होकर कांग्रेस नेता हेमतसिंह चौहान व प्रदेश करणी सेना अध्यक्ष शिव प्रतापसिंह बबलू बना निवासी पिपल्याहामा अपने अन्य साथियों के साथ थाना भैरूगढ में गये थे जहां पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की मौजुदी में दोनों के द्वारा सर्व बंजारा समाज का नाम लेकर अशलिल अपमानजनक गालीया दी गई जिसके बाद कांग्रेस नेता हेमंतसिंह चौहान ने सर्व बंजारा समाज को चोर बोलते हुए अपने मुख से अशलिल अपमान जनक गालीया दी गई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना पर सर्व बंजारा समाज को मानसिक ठेस पहुँची है। सर्व बंजारा समाज उक्त घटना का घोर विरोध करता है।ओर मांग करता है कि दोनों के ऊपर वैधानिक कार्यावाही की जाए।