नीमच। जिले की मनासा तहसील के आंतरी माता में हल्का पटवारी द्वारा की गई अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीण बीते 22 अगस्त से आंतरी ग्राम पंचायत भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठे है। भूख हड़ताल को 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा ना ही स्थानीय गांव प्रधान द्वारा इस संदर्भ में आवाज उठाई गई। शासन की योजना का फायदा उठाते हुए हल्का पटवारी ने कई घपले किए है जिसको लेकर अपने हक लड़ाई में ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे है।इस बीच आज सोमवार को एक व्यक्ति दिनेश धनगर की तबियत बिगड़ गई जिसकी सूचना मिलने पर इमरजेंसी सुविधा 108 मौके पर पहुंची जिसमे आए चिकित्सक द्वारा व्यक्ति का उपचार हड़ताल स्थान पर ही किया गया।फिलहाल दिनेश स्वस्थ है। अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस और कब तक अपना ध्यान आकर्षित करते है।