नीमच। जिले के ग्राम पिपलिया बाग की भूमि सर्वे नंबर 218 को गांवठान आबादी क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि ग्राम पिपलिया बाग में सर्वे नंबर 218 रकबा 1.40 हेक्टेयर भूमि स्थित है जिसमें पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पिपलिया बाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास में दो गलियों में मकान बनाए गए हैं तथा वहां के ग्रामीण अपने-अपने मकानो में निवास कर रहे हैं उक्त सर्वे नंबर की भूमि को गाँव ठान आबादी में घोषित की जाए इस मांग को लेकर 16 अगस्त को भी ग्राम वासियों द्वारा आवेदन दिया गया था जिसमें ठहराव प्रस्ताव लाया गया है उक्त गांव की गलियों में नल और लाइट मीटर भी लगे हुए हैं ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत उक्त गांव को गाँवठान आबादी क्षेत्र घोषित किया जाए।