logo

झूठा सौदा कर ट्रेलर बेचने के नाम पर हुई लाखों की ठगी, पीड़ित ने सोपा ज्ञापन, रुपए दिलाने व आरोपी पर कार्यवाही की मांग

नीमच। जिले के ग्राम चम्पी निवासी तेजुबाई पति रामचन्द्र जाति भामि ने अमरसिंह पिता गणपत सिंह जाति गुजर आयु 60 वर्ष निवासी बरखेड़ा हाड़ा पर ट्रेलर बेचने के नाम पर झूठा सौदा कर 4 लाख रुपए की धोखा दड़ी करने के आरोप लगाते हुवे कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमे उसने बताया की वह ग्राम चंपी पोस्ट भाटखेड़ा तहसील व जिला नीमच की निवासी है तथा उसका पति गाड़ी चलाने का काम करता है,उसका पति पुर्व में अमर सिंह की गाड़ी चलाता था तथा इसी जान पहचान की वजह से मेरे पति ने अमर सिंह से एक गाडी ट्रेलर जिसका रजिस्ट्रेशन न. RJ 09GC1943 टाटा 2016 माडल मल्टी एक्सल ट्रेलर को रूपया 17,50,000 /- रूपये में क्रय किया तथा विक्रय सोदे के पेटे रूपया 4,00,000 अक्षरे चार लाख रूपया नगद अमर सिंह को दिये । तथा बाकी शेष विक्रय मुल्य की रकम फायनेंस कराकर देने का करार हुआ,ओर पूरी रकम  मिलने पर गाड़ी क्रेता को सौंप देने का मोखिक करार हुआ तथा प्रार्थीया के पति को गाड़ी की ओरीजनल कागज प्रार्थी को फायनेंस कराने हेतु दे दिये। करार अनुसार मुझ प्रार्थीया के पति ने टाटा कम्पनी इन्दोर से फायनेंस करवाया तथा कागज तेयार करवाया तथा प्रार्थीया के पति के द्वारा विपक्षी से हस्ताक्षर करने को कहा जिस पर विपक्षी ने गाड़ी बेचने से व हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, इस पर प्रार्थीया के पति ने साई में दी रकम 4,00,000 रूपया रकम वापस करने को कहा तो विपक्षी ने लड़ाई झगड़ा किया दादागिरी करने
लगा तथा गाड़ी के ओरिजनल कागज छिन लिये,ओर रूपया देने से साफ मना कर दिया ओर जान से मारने की धमकी दी जारही है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने रुपए वापस दिलाने व आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।

Top