नीमच। जिले की सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कछाला निवासी भील आदिवासी विधवा महिला संतोष बाई पति स्व पप्पू लाल भील ने पटवारी बाल किशन धाकड़ पर जमीन पर कब्जा कर संतरे की खेती करने के आरोप लगाए है पीड़ित महिला संतोष बाई ने ज्ञापन में बताया कि उसकी जमीन सिंगोली तहसील के ग्राम दौलतपुरा खुर्द हल्का नंबर 11 में कृषि भूमि स्थित है जिस पर पटवारी बालकिशन धाकड़ निवासी काकरिया तलाई द्वारा कब्जा कर संतरे के पेड़ लगा दिए गए हैं और मुझे खेत पर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है साथ ही धमकी दी जा रही है और कहां जा रहा है कि इस हलके की सभी जमीन है मेरे भाई रामेश्वर लाल पिता घीसालाल धाकड़ निवासी काकरिया तलाई के नाम करा ली है पीड़ित महिला संतोष बाई ने बताया कि उसके द्वारा उक्त भूमि का किसी भी प्रकार का कोई विक्रय पत्र तैयार नहीं किया गया है और उक्त भूमि का सीमांकन कराकर कब्जा देने के लिए 181 पर शिकायत की गई है परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है दिए गए ज्ञापन में संतोष बाई द्वारा मांग की गई है कि उक्त भूमि से पटवारी का कब्जा हटाकर उसे दिलाई जाए और पटवारी पर वैधानिक कार्रवाई की जाए।