logo

ग्राम बोरखेड़ी पानेरी में दुकान में आग लगाकर मारपीट के विरोध में पीड़ित व खरोल समाज जन ने सोपा ज्ञापन, नुकसान की भरपाई  ओर आरोपियो पर कार्यावाही की मांग

नीमच। नीमच जिले के ग्राम बोरखेड़ी पानेरी में अर्जुन खारोल पिता जगदीश खारोल की दुकान में आग लगाकर मारपीट करने के विरोध में मंगलवार को पीड़ित अर्जुन खारोल के साथ खारोल समाज जनों ने मंगल वार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा जिसमें बताया गया कि अर्जुन खारोल जो कि विकलांग होकर ग्राम बोरखेड़ी पानेरी में कपड़ा सिलाई की दुकान चलाता है ओर चाय पत्ती का व्यापार भी करता है  24 अगस्त को वह अपनी दुकान में काम कर रहा था इसी दौरान उसके भाई समरथ खारोल के खाली प्लाट पर बहुत भीड़ जमा हो गई जब अर्जुन खारोल ने उक्त प्लाट पर जाकर देखा तो वहां महेश गुर्जर पिता कन्हैया लाल गुर्जर देवेंद्र गुर्जर पिता कन्हैया लाल गुर्जर करण पिता कन्हैया लाल गुर्जर व उनके अन्य साथी अर्जुन खारोल के भाई समरथ खारोल के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे इस दौरान अर्जुन खारोल द्वारा बीच बचाव किया गया तो उपरोक्त लोगों ने अर्जुन खारोल के साथ भी मारपीट की ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ इसके बाद जाते-जाते वह लोग अर्जुन खरोल की दुकान में घुस गए और दुकान का शो केस तोड़कर गल्ले में रखें 1 लाख 25000 रु अपने साथ ले गए और दुकान में आग लग गए इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और  आग पर काबू पाया गया। उपरोक्त लोगों द्वारा अर्जुन खारोल को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित व समाज जनों ने मांग की है कि अर्जुन खारोल को उक्त घटना में हुए नुकसान की भरपाई आरोपियों से करवाई जाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Top