logo

बुजुर्ग महिला के साथ छोटी बेटी और जमाई ने की धोखाधड़ी, नामांतरण के नाम पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मकान किया विक्रय, अब न्याय को दर दर भटक रही महिला

नीमच। नीमच जिले के मनासा तहसील की निवासी 83 वर्ष की बुजुर्ग महिला कमलाबाई पति स्वर्गीय रामलाल धनगर के साथ उसी की छोटी बेटी और जमाई ने धोखाधड़ी कर मृतक पति के स्थान पर पत्नी के नामांतरण कराने के नाम से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसके मकान का विक्रय कर दिया,जिसको लेकर बुजुर्ग महिला बेघर हो चुकी है और अब न्याय को लेकर दर-दर भटक रही है मंगलवार को उक्त बुजुर्ग महिला कमलाबाई बड़े जमाई के साथ नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उसने एक लिखित शिकायत कलेक्टर के समक्ष और पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत की है जिसमें कमलाबाई ने बताया कि वह 83 वर्ष की बुजुर्ग वृद्ध होकर सोचने समझने की शक्ति नहीं रखती है और अनपढ़ होकर अंगूठे का निशान लगाती है उसके एक पुत्र व दो पुत्रियां है जिसमें पुत्र और पति का स्वर्गवास हो चुका है और दोनों पुत्री का विवाह भी हो चुका है उसके पति रामलाल के नाम से वार्ड क्रमांक एक बाबा रामदेव नगर भाटखेड़ी रोड मानस में कच्चा मकान स्थित है उसकी छोटी पुत्री ललिता बाई पति दिलीप जाती धनगर निवासी पुराना दशहरा मैदान मल्हारगढ़ द्वारा उसे धोखे में रख पति के मृत्यु उपरांत मकान के नामांतरण हेतु कूट रचित दस्तावेज तैयार करावाकर अंगूठे लगवाए गए, और  मकान को विक्रय कर दिया गया कुछ दिनों तक पुत्री ललित ने मुझे अपने साथ रखा और जब मैं वापस अपने घर गई तो वहां किसी अन्य महिला अनीता बाई निवास कर रही है जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह मकान उसने उसकी पुत्री ललिता से खरीदा है जबकि मेरे द्वारा कोई भी विक्रय अनुबंध तैयार नहीं किया गया था दिए गए आवेदन में पीड़ित कमलाबाई ने मकान वापस दिलाए जाने और आरोपी पुत्री ललित व दमाद दिलीप पर कार्रवाई की मांग की है।

Top