logo

दवाई वितरण केंद्र के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जुटी परिजनों तलाश में

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल दवाई वितरण केंद्र के पास गुरुवार को एक 30 से 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था मे मिला है।जिसकी सूचना पर केंट पुलिस मौके पर पहुची ओर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां परीक्षण के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल के चिर ग्रह में रखा गया है।वही पुलिस अब मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है।जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया की गुरुवार को जिला अस्पताल दवाई वितरण केंद्र के पास एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 30 से 35 वर्ष म्रत अवस्था मे मिला था जिसके दाहिने हाथ पर जय जोगणिया मा लिखा है को मृत अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया है जो लावारिस होकर शव को पीएम रूम में रखा गया है मृतक के परिजनों की तलाश हेतु पुलिस थाना नीमच कैंट के द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त मृतक की पहचान होती है तो जिला अस्पताल नीमच के चौकी प्रभारी मोबाइल नंबर 70 4914 2110 पर सूचित करें एवं थाना नीमच कैंट के न 704914 20 10 पर सूचित कर मृतक के बारे में या परिजनों के बारे में जानकारी दे सकता है ताकि मृतक के शव को परिजनों को सोपा जा सके।

Top