logo

स्मार्ट मीटर का कहर जारी शिकायत लेकर पहुंची महिलाए, विभाग ने काटी 80-80 रु की रसीद,

नीमच।मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नीमच शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है और स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही विद्युत उपभोक्ताओं के बड़े हुए बिल थमाए गए हैं, जिसको लेकर बीते कल जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती के नेतृत्व में विशाल जन आंदोलन किया गया था और आंदोलन के दौरान मीटर सहित विद्युत बिल की होली जलाई गई थी इस दौरान मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे जिन्होंने पीड़ित उपभोक्ताओं की समस्या निराकरण का आश्वासन दिया था।उक्त आश्वाशन के बाद आज गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं स्मार्ट मीटर की शिकायत लेकर भूतेश्वर मंदिर के समीप स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर पहुंची, जहां अधिकारी तो नदारत रहे परंतु वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा स्मार्ट मीटर की शिकायत करने पहुंची महिलाओं से 80-80 रुपए जमा करावाकर रसीद काट दी गई।जिससे महिलाएं नाराज होती दिखाई दी। विभाग में पहुंची महिलाओं ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही अधिक बिल आ रहा है और बिल नहीं जमा करने की स्थिति में लाइट काटने की धमकी दी जा रही है यहां कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है आज स्मार्ट मीटर की शिकायत लेकर पहुंचे तो यहां 80-80 रुपए की रसीद काट दी गई है।कोई भी संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे रहा है। जब उक्त मामले में जानकारी निकाली गई तो कर्मचारी द्वारा बताया गया कि स्मार्ट मीटर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है परंतु यदि किसी भी उपभोक्ता को शिकायत है तो मीटर परीक्षण हेतु शुल्क लिया गया है,लगाये गए स्मार्ट मीटर के पास ही एक छोटा मीटर और परीक्षण के लिए लगाया जाएगा जिससे वस्तु स्थिति क्लियर हो सकेगी।

Top