नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर कॉलोनी की छोटी पुलिया पर शनिवार रात 7:00 बजे के लगभग एक हादसा घटित हुआ था जिसमें शनिवार दोपहर हुई बारिश के कारण नदी नाले उफान पर थे इसी दौरान मदरसे से पढ़कर लौट रहा एक 7 वर्षीय बालक हसनैन पिता नार कुरैशी पानी में बह रही गेंद को पकड़ने के चक्कर में पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ व होमगार्ड सहित नपा टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया, यह रेस्क्यू ऑपरेशन अंबेडकर कॉलोनी की पुलिया से प्राइवेट बस स्टैंड की पुलिया तक देर रात 12:30 तक चला परंतु कोई सफलता हासिल नहीं हुई तो सुबह पुनः बालक को ढूंढने रेस्क्यू प्रारंभ किया गया।एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन नगर पालिका और मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के युवा सुबह सूर्योदय के साथ ही अलग अलग स्थानों पर रेस्क्यू में लगे हुए हैं। और नाले में पैदल चलते-चलते हसनैन की तलाश करते हुए शहाबुद्दीन बाबा की दरगाह की पुलिया तक भी टीम द्वारा मासूम की तलाश की गयी है लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं। अब टीम रावण रूंडी की ओर रवाना हुई है।रेस्क्यू के दौरान सीएसपी अभिषेक रंजन तहसीलदार संजय मालवीय प्रेम शंकर पटेल केंद्र थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान, होमगार्ड अधिकारी एसडीआरएफ के जवान व नगर पालिका कर्मी बालक को ढूंढने तत्परता से लगे है।