सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली नगर परिषद क्षेत्र में व्यवसायिक दुकानों व मुख्यमार्ग,न्यू बस स्टैंड,तिलस्वां चौराहा,पुराना बस स्टेण्ड,विवेकानंद बाजार दुकानदारों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण को लेकर 1 सितम्बर रविवार दोपहर बाद तहसीलदार व नगर परिषद तथा सिंगोली पुलिस की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया।टीम के द्वारा नगर के दुकानदारों को दुकानों के परिधि के बाहर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर दुकानदारों को समझाइश दी गई। इस दौरान न्यू बस स्टैंड से विवेकानंद बाजार तक किए गए निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अवैध रूप से दुकान के बाहर शेड निकालकर व दुकानों का सामान डिस्पले कर रखे हुए थे जिन्हें तहसीलदार व नगर परिषद की टीम ने सख्त चेतावनी देते हुए हटाने के लिए कहा।तहसीलदार राजेश सोनी ने बताया कि कलेक्टर महोदय के आदेश की पालना करते हुए आज दुकानदारों को सड़क फुटपाथ पर किये गये अपने अपने अतिक्रमण स्वत: हटा लेने की समझाइश दी गई है।समझाइश पर भी अतिक्रमण न हटाने की दशा में आगे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर राजस्व,नगर परिषद एवं पुलिस अमला भी मौजूद रहा।