नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मप्र राजस्थान की सीमा पर बसा गाँव सेमार्डा में बीते कल शाम 4 बजे के लगभग राजस्थान निवासी भेड़ पालक रेबारी समाज व सेमार्डा निवासी ग्रामीणों के बीच भेड़ चराने की बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि रेबारी समाज के लोगों ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की बचाव में ग्रामीणों ने भी हमला किया इस घटना में करीब 5 से 7 ग्रामीणों को गंभीर चोटें जिनका उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में चल रहा है वही उक्त घटना को लेकर सेमार्डा के ग्रामीण व पीड़ित पक्ष सोमवार को एसपी कार्यालय पहुचा जहा उन्होंने एसपी को ज्ञापन सोपा।जिसमे बताया कि दिनांक 01/09/2024 को 04:00 बजे के लगभग सेमार्डा गांव के कारूलाल पिता पृथ्वीराज मीणा के खेत पर खड़ी फसल में रेबारियों को भेड़ चराने से मना करने पर भेड़ चराने वाले रेबारी समाज के लोगों द्वारा कारूलाल के साथ गंभीर मारपीट की जिसमें कारूलाल का पांव तोड दिया जिसकी सूचना कारूलाल के पुत्र अशोक के द्वारा गांव मे उक्त घटना की सूचना देने पर गांव के प्रतापसिंह पिता केशरसिंह राजपूत विजय सिंह पिता केशरसिंह,रविन्द्रसिंह पिता प्रतापसिंह व दिनेश भील पिता देवीलाल भील उक्त घटना स्थल पर बीचबचाव व समझाईश के लिए पहुंचे जहां पर रेबारी समाज के लगभग 10-15 लोगों द्वारा वहां मौजूद सभी लोगों के साथ जानलेवा हमला कर मारपीट की गई।उनके पास धारदार हथियार,गोपन,लट्ठ थे जिनसे मारपीट की गई। जिसमें प्रतापसिंह, विजयसिंह,रविंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है रेबारी समाज के लोगो द्वारा मारपीट करने के बाद उक्त घायलों की तीन मोटर साईकल लुटकर राजस्थान की और ले गए, घटना घटीत होने के बाद भी बघाना पुलिस द्वारा सामान्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया और दोनो और से क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। तथा फरियादियों के साथ हुई लुट का एवं प्राण घातक हमले के लिए कोई कठोर कार्यवाही आरोपियों के विरूद्ध नहीं की गई।जिससे प्रतीत होता है कि बघाना पुलिस द्वारा इस मामले में रेबारी समाज के लोगों से आर्थिक लाभ प्राप्त कर उक्त गंभीर घटना को रफा दफा कर दिया।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम वासियों पिडित के साथ हुई गंभीर प्राण घातक घटना व लूट की उचित जांच की जाकर ठोस प्रकरण आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करने हेतु बघाना पुलिस को आदेशित व निर्देशित किया जाकर हम ग्रामवासी की जान व माल की रक्षा करने की जाए।