नीमच। 2 सितंबर 2023 में अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को अतिथि शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा है जिसमें बताया गया की 2 सितंबर वर्ष 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षकों की महापंचायत आयोजित की गई थी जिसमें अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु विभिन्न घोषणा की गई किंतु आज तक उन घोषणाओं पर आदेश जारी नहीं किए गए हैं अतिथि शिक्षक महासंघ ने दिए गए आवेदन में चार सूत्रीय मांगे मुख्य रूप से रखी है जिसमें अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभिन्न विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित किया जाए, शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण दिया जाए, शिक्षक भर्ती में प्रतिवर्ष चार अंक और अधिकतम 20 अंक बोनस दिए जाएं, अतिथि शिक्षक भर्ती में अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर पूरे 1 वर्ष का अनुबंध किया जाए,इसके अतिरिक्त तत्कालीन मांगे भी अतिथि शिक्षकों ने रखी है जिसमें स्कोर कोड में अनुभव के प्रति वर्ष 10 अंक और अधिकतम 15 वर्षों को 150 अंक जोड़े जाने,सीधी भर्ती उच्च पद प्रभार और स्थानांतरण प्रक्रिया से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर रिक्त पदों पर सामायोजित करने पोर्टल पर प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद खोले जाने जैसी मांगे शामिल की गई साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि 4 सितंबर तक महापंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश और तत्कालीन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक तिरंगा न्याय यात्रा लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।