नीमच।सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रु प्रति क्विंटल करने एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश के किसानों के मुख्य उपज सोयाबीन है जिसका समर्थन मूल्य 6 हजार रु प्रति क्विंटल किया जाए एवं इसकी खरीदी सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाए, और समर्थन मूल्य से नीचे कृषि उपज मंडियों में उपज नही बिके ऐसी व्यवस्था भी की जाए, आयात निर्यात नीति को संशोधित कर किसान हित में बनाया जाए, प्रधानमंत्री फसल बीमा में संशोधन किया जाए खेत और फसल को इकाई बनाया जाए, पाम तेल का आयात तुरंत रोका जाए, अन्य सभी फसलों का समर्थन मूल्य घोषित है उन सभी फसलों का समर्थन मूल्य पर खरीदी हो ऐसी व्यवस्था की जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र धाकड़ जिला मंत्री विष्णु प्रसाद नागदा निलेश पाटीदार सहित कई किसान मौजूद रहे।