नीमच। राजस्थान से आऐ भेड चरवाहो द्वारा जानलेवा हमला कर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को क्षति पहुंचाने के विरोध में जनपद अध्यक्ष शारदा बाई के नेतृत्व में जनपद सदस्यों ने एसपी और विधायक के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमें बताया कि जनपद पंचायत, नीमच अंतर्गत ग्राम पंचायत दारू के पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य के पति प्रतापसिंह गेहलोत एवं अन्य ग्रामीणों के साथ राजस्थान से आए भेड चरवाहो ने हथियारों सहित मारपीट की एवं 02 मोटरसाईकल भी छीन ली,जिस पर बघाना पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाकर पक्षपात किया गया है राजस्थान से भेड चरवाहो द्वारा म०प्र० की सीमा में घुसकर किसानों के खेतों में नुकसान पहुचाना आम बात है।इस समस्या का मुद्दा कई बार विधानसभा में भी उठ चुका है।वर्तमान में खेतों में खरीफ की फसलें खड़ी हुई है और बारिश का मौसम है ऐसे में 01 सितम्बर 2024 को हजारो भेडो के साथ राजस्थान के रैबारी चरवाहे ग्राम सेमाडा की सीमा में घुस आए और गरीब किसान की फसल को नुकसान पहुंचाया,जिसका प्रतिकार करने पर रैबारी चरवाहों ने लोहे की जालियाँ एवं किलो से लेस लट्ठों से हमला कर दिया, जिसपर बघाना पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास, बलवा और लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाना था,लेकिन पुलिस द्वारा ऐसी कोई कार्यवाही नहीं कर पक्षपात एवं मिलीभगत की गई है।राजस्थान से भेड चरवाहे भेडो को लेकर म०प्र० की सीमा में किस आधार पर घुसे इसकी जांच की जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना उचित है।ज्ञापन में मांग की गई है कि हमलावर रैबारियों के खिलाफ लूट हत्या का प्रयास,बंधक बनाकर मारपीट करने एवं फसल को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया जावें।