logo

अब पूरा रावतभाटा होगा सीसी टीवी की नजर में

सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा शहर की सभी मुख्य जगहों पर नगरपालिका लगवाएगी सीसी टीवी कैमरे।रावतभाटा नगर की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।रावतभाटा नगरपालिका द्वारा जल्द ही समाजिक सरोकार के तहत पूरे रावतभाटा शहर में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इस हेतु 02 सितम्बर सोमवार को नगरपालिका परिसर में बैठक आयोजित की गई।चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी व बेगूँ विधायक सुरेश धाकड़ के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्र के सभी मुख्य जगहों,विभिन वार्डो,नगर के प्रवेश द्वार,मुख्य बाजारों,अपराध संभावित क्षेत्रो सहित विभिन्न जगहों पर केमरे लगाए जाएंगे जिससे नगर में होने वाले अपराधो,गैरकानूनी कार्यों,चोरी सहित अन्य अपराधो पर लगाम लगेगी और पुलिस अपराधी तक पहुंच सकेगी।रावतभाटा नगर की सुरक्षा को देखते हुए दो सुरक्षा ड्रोन भी मंगवाए जायेगे जिनका उपयोग सुरक्षा सर्विलेंस के दौरान किया जा सकेगा साथ ही उक्त ड्रोन की आवश्यकता पुलिस प्रशासन,वन विभाग अन्य विभागों में भी उपलब्ध करवाया जा सकेगा।इस हेतु पिछले दिनों रावतभाटा उपखंड के दौरे के दौरान चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भी निर्देश दिए थे।रावतभाटा शहर की सुरक्षा को देखते हुए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसकी मांग वर्षो से की जा रही थी जो नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा की पहल पर अब पूरी होने जा रही।यह मांग रावतभाटा प्लांट के सामाजिक सरोकार के तहत पूरी होगी इससे आमजन को अपराधो से सुरक्षा मिलेगी और पूरा शहर सुरक्षा की दृष्टि से एक नजर में रहेगा।शहर में लगने वाले इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस थाना परिसर में स्थापित होगा जहाँ एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी वहाँ से पूरे शहर पर नजर रहेगी।इस दौरान नगरपालिका में सम्पन्न हुई बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा,पुलिस उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत,रावतभाटा थानाधिकारी रायसलसिंहशेखावत, नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता अरविंद तोमर,पार्षद प्रतिनिधि भुवनेश नागर,हर्ष जैन,पूर्व पार्षद हरीश राठौर,भंवरसिंह,पूर्व सरपंच कालीबाई मीणा,प्रह्लाद जाट,हरीश वधवा,गुलजार अहमद,भेसरोड़गढ़ सरपंच रुक्मणिबाई मेहर,बाडोलिया सरपंच ममता भील,सनिता सरपंच मांगीलाल भील,रविप्रतापसिंह गौड़,गजेंद्रसिंह जगपुरा,रामकुमार मीणा,मनोज मेवाडा,लोकेंद्रसिंह,मनोज मेहरा,बसंत गवारिया उपस्थित रहे।

Top