नीमच।मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर शाम आबकारी विभाग ने कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उत्कृष्ट विद्यालय के समीप स्थित ढाबे पर छापामार कार्रवाई की है यहां से आबकारी विभाग ने 11 देसी मदिरा के प्लेन और 31 मसाला मदिरा के पाव जप्त कर मौके पर पंकज यादव नामक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी की धारा में कायमी की है। आबकारी निरीक्षक संजय कुमार कवारे ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्कृष्ट विद्यालय के समीप संचालित हो रहे ढाबे पर अवैध रूप से शराब का व्यापार हो रहा है जिस पर छापा मार कार्रवाई करते हुए काउंटर से करीब 11 देसी मदिरा के प्लेन और काउंटर के पास बोरियों में रखें 31 मसाला मदिरा के पाव कुल मिलाकर टोटल 42 मदिरा के पांव जप्त कर पंकज यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी धारा 34/1 में कायमी कर जमानतदार की जमानत पर छोड़ गया है विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।