नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर कॉलोनी निवासी 6 वर्षीय मासूम बालक हसनैन को पानी में बहै आज चार दिन बीत चुके हैं और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है एसडीआरएफ होमगार्ड नगर पालिका और समाज जनों द्वारा बालक को ढूंढने रेस्क्यू कार्य निरंतर किया जा रहा है परंतु अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।इसी बीच आज मंगलवार को प्राइवेट बस स्टैंड के समीप स्थित पुलिया पर अचानक बदबू फैलने के कारण बालक के पुलिया में होने की शंका के चलते नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू सर्चिंग तेज की गई है इस दौरान मौके पर नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है और नाले में सर्चिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वही मौके पर जमा हुई भीड़ द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि यह बदबू नाले से आए दिन आती रहती है क्योंकि यहां मिट व्यवसाईयो द्वारा मिट का बच्चा हुआ अवशेष नाले में फेंक दिया जाता हैं जिसके कारण इस प्रकार की बदबू आए दिन आती है,बहराल बदबू आने का कारण जो भी हो परंतु नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारी मासूम हसनैन को ढूंढने हर संभव प्रयास कर रहे हैं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मासूम हसनैन का पता लगा लिया जाएगा।