नीमच। जिले की सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांकरिया तलाई पंचायत में विगत 5 वर्षों से करोड़ों के भ्रष्टाचार और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर न्याय की लड़ाई लड़ रहा मुकेश प्रजापत मंगलवार को एक बार फिर अनोखे अंदाज में कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा जहा उसने अर्ध नग्न होकर सेकड़ो ज्ञापनों की माला पहन सड़क से कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वरा तक लोट लगाई और सर पर चप्पल रख न्याय की मांग करते हुवे शिकायती आवेदन कलेक्टर को सोपा,जिसमे उसने ग्राम कांकरिया तलाई के पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल,उसके पति गोविंद मेघवाल द्वरा किये गए अतिक्रमण को हटाने और सरपंच,सचिव व जीप सीईओ व प्रसाशनिक अधिकारियों पर करोड़ो रुपए का भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं,दिए गए आवेदन में मुकेश प्रजापति ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम काकरिया तलाई में कच्ची बस्ती से मेन रोड तक और मेन रोड से शमशान तक सीसी रोड निर्माण कार्य कागजों में किया जाना बताया है लेकिन जमीनी स्तर पर रोड नहीं है जिसमें 10 लाख रुपए की राशि का घोटाला, हाई स्कूल में दो बिल्डिंग निर्माण कागजों में लेकिन जमीनी स्तर पर नहीं चार लाख रुपए का घोटाला सामुदायिक भवन बाउंड्री वॉल निर्माण कागजों में परंतु जमीनी स्तर पर नहीं 50 हजार का घोटाला, दशा माता चौक तक सीसी रोड निर्माण कागजों में जमीन स्तर पर नहीं डेढ़ लाख का घोटाला, नाला निर्माण में चार लाख 66 हजार का घोटाला,देवनारायण मंदिर तक सीसी रोड में 5 लाख का घोटाला, तालाब से मिट्टी निकाल कर बेचने में 25 लाख का घोटाला, गांव के आंतरिक मार्ग सीसी रोड में 27 लाख का घोटाला, मनरेगा योजना में घोटाला, सरकारी ट्यूबवेल पाइपलाइन मोटर हैंड पंप नल जल योजना में लाखों का घोटाला, जमीन के पट्टे देने मामले में लाखों का घोटाला, सरपंच द्वारा शासकीय 10 से 12 बीघा भूमि पर अतिक्रमण, परी लोकेशन टैंक में एक लाख का घोटाला, फर्जी हस्ताक्षर घोटाला जैसे कई घोटाले संबंधी मामले मुकेश प्रजापति ने कलेक्टर के समक्ष मय दस्तावेज के प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की।