logo

सोयाबीन की गिरी हुई कीमतों के विरोध में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस ने  बिसलवास कला में दिया धरना, सोपा ज्ञापन

नीमच।सोयाबीन की गिरी हुई कीमतों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस के तत्वाधान में बुधवार को ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस ने ग्राम विसलवास कला में धरना प्रदर्शन किया साथ ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन पंचायत सचिव को सोपा गया।धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता गण ,किसान और आम जन और युवाओं ने उपस्थित होकर में सोयाबीन की मूल्य वृद्धि के लिए सरकार से मांग  की है कि सोयाबीन की कीमत 6000 हजार रुपए से कम नहीं होनी चाहिए वर्तमान में सोयाबीन के भाव ऐसे हैं कि किसानों को सोयाबीन का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है इसके विपरीत कृषि औजारों, दवाइयां,खाद बीज ,बिजली ,दिन पर दिन महंगे होती जा रही है ऐसे में किसानों का खेती करना हानि का धंधा बन गया है धरना प्रदर्शन के माध्यम से किसानों,आम जनता और कांग्रेस जनों ने सोयाबीन व अन्य फसलों के मूल्यों को बढ़ाने के लिए ज्ञापन राज्यपाल के नाम पंचायत सचिव को सोपा। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल नंदकिशोर पटेल ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ ,जनपद सदस्य हरीश जाहिर दिग्विजय सिंह आमली खेड़ा, सेक्टर अध्यक्ष यश लोहार, पूर्व सरपंच विष्णु पाटीदार , मंडलम अध्यक्ष बाबूलाल अहीर, सेक्टर अध्यक्ष गणेश पाटीदार, मदनलाल अहीर, परसराम पाटीदार ,गोविंद पाटीदार, चुन्नीलाल धनगर ,दिनेश पाटीदार, विष्णु पाटीदार, नरेंद्र नागदा सोनू प्रजापत, कन्हैया लाल विश्वकर्मा ,देवीलाल विश्वकर्मा ,बापू लाल नागदा , रहीमखान ,राजेंद्र पाटीदार, सुनील पाटीदार,अनिल धनगर,राहुल राठौर ,रामप्रसाद गायरी ,दिनेश लोहार, सत्तू भील ,लोकेश पाटीदार, पंकज पाटीदार मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच विष्णु पाटीदार व ज्ञापन का वाचन यश लोहार ने किया और आभार ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने माना।

Top