logo

महेश धाकड़ हत्या कांड में दोषोयो पर कड़ी कार्यवाही ओर मकान ध्वस्त करने की मांग, धाकड़ समाज ने सोपा ज्ञापन

नीमच। धाकड समाज के व्यक्ति महेश पिता खेमराज धाकड निवासी खेडी मोहल्ला नीमच सिटी की निर्मम हत्या कर लाश को नदी में फेंकने वाले आरोपियो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर आरोपियो के मकान  जमीदोज करने की मांग को लेकर बुधवार को धाकड़ समाज ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओर कलेक्टर के नाम प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा जिसमे बताया कि क्षेत्र में धाकड़ समाज सभ्य एवं अनुशासित होकर सदेव सर्व समाज के साथ आपसी मिलनसार से रहकर अपना जीवन व्यतित करता चला आरहा है।दिनांक 23-8-24 को महेश पिता खेमराज धाकड उम्र 52 वर्ष निवासी खेडी मोहल्ला नीमच सिटी की निर्मम हत्या कर हत्यारों द्वारा शव नदी में फेक दिया गया था।महेश धाकड़ के पिता बुर्जुग है हत्यारों द्वारा महेश धाकड़ की हत्या कर नदी में फेक देने के पश्चात से महेश धाकड़ का परिवार काफी भयभीत है मृतक महेश धाकड़ के परिवार में बुर्जुग माता पिता के अलावा दो छोटे छोटे बच्चे भी है ऐसी स्थिति में महेश धाकड़ के हत्यारों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग धाकड़ समाज करता है।ओर उक्त हत्या के संबंध में विशेष जांच की जावे साथ ही हत्या के संबंध में जितने भी अपराधी है उन सब के विरूद्ध कार्यवाही कर सभी के मकान जमींदोज किया जाये।

 

Top