logo

मासूम हसनैन का पानी गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, अब तक नहीं मिला हसनैन

नीमच।कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर कॉलोनी निवासी 6 वर्षीय मासूम बालक हसनैन को पानी में गिरे छे दिन बीत चुके हैं परंतु अब तक प्रशासन को कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई है इसी बीच गुरुवार को मासूम हसनैन के पानी में गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें हसनैन पानी मे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है और इस दौरान घटना स्थल पर मासूम हसनैन के अलावा भी कई लोग मौजूद थे। यदि मौके पर मौजूद लोग ही उस वक्त मासूम हसनैन को बचाने का प्रयास कर ते शायद हसनैन सुरक्षित घर पहुंच जाता। बहराल प्रशासन ने अपना रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया है परंतु परिवार व समाज के युवाओं ने हसनैन को ढूंढने  का प्रयास जारी रखा है।

Top