नीमच। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने अफीम किसानों को पट्टा वितरण के दौरान प्रदर्शिता रखने सहित अन्य मांग को लेकर एक ज्ञापन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है।शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में भारत माता की जय के साथ शोषण मुक्त समाज का नारा लगाते हुए नीमच-मंदसौर के साथ मालवा मेवाड़ में अफीम उत्पादक किसानो के हित में अफीम फसल उत्पादन के लिए पात्र किसानों को वार्षिक लायसेंस पट्टा वितरण नीति में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने हेतु व पारदर्शित लाने की मांग रखी के साथ ही बताया कि वर्ष 2024-25 में वित्त मंत्रालय द्वारा कृषको को अफीम खेती हेतु लगभग 45000 लायसेंस पट्टा वितरण का अनुमान है जिसमे पट्टा वितरण के 15 दिन पूर्व पात्र किसानों की सूची संबंधित पंचायत स्तर या सार्वजनिक चौपाल पर चस्पा करने तथा क्षेत्रीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम से किसानों की सूची जारी की जाये ताकि किसानों के साथ पट्टा वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके और बिचौलियों द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार का खेल खत्म हो सके ओर मुखिया की भूमिका को कम किया जा सके।ज्ञापन के दौरान ग्राहक पंचायत के जिला संयोजक वीरेंद्र पाटीदार, जिलाध्यक्ष राहुल पाल, जिला सचिव संदीप पाटीदार, जिला कार्यालय मंत्री वीरेंद्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय, नीमच तहसील के अध्यख वीरेंद्र सिंह बोराना के साथ जिला कार्यकरिणी व जिले की विभिन्न तहसीलों की कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।