सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा नगरपालिका पेराफेरी क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतो के सरपंचों ने 06 सितम्बर शुक्रवार को रावतभाटा नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत बाडोलिया,ग्राम पंचायत चारभुजा,ग्राम पंचायत भेसरोड़गढ़,ग्राम पंचायत सनीता क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य व स्ट्रीट लाइट समाजिक सरोकार से करवाने को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें बाडोलिया सरपंच ममता भील व पूर्व सरपंच कालीबाई मीणा ने पंचायत क्षैत्र तक लाइट लगाने,जावरा शमशान घाट में टीन शेड निर्माण सीसी रोड निर्माण,बड़ोलिया में शमशान घाट में टीन शेड सहित अन्य कार्यों को मांग की वहीं भेसरोड़गढ़ सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मेहर ने बालाजी मंदिर पर स्ट्रीट लाइट लगाने सहित अन्य कई विकास कार्य करवाने की मांगे रखी।सनिता सरपंच मांगीलाल भील ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाने, सीसी सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यों करवाने को मांग की।सभी सरपचो ने पत्र लिखकर सामाजिक सरोकार से ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाने की मांग नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा व सामाजिक सरोकार के अधिकारियों से की।इस मौके पर रावतभाटा नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा,नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता अरविंद तोमर, सामाजिक सरोकार से हीरालाल,पूर्व सरपंच कालीबाई मीणा,बड़ोलिया सरपंच ममता भील,सनिता सरपंच मांगीलाल भील,भेसरोड़गढ़ सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मेहर,रविप्रतापसिंह गौड़,गजेंद्रसिंह जगपुरा,रामकुमार मीणा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।