logo

6 वर्षीय अपहृत बालक को पुलिस ने किया दस्याब, आरोपी की तलाश जारी,

नीमच। नीमच में आदिवासी मासूम के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है हालांकि इस मामले में पुलिस ने बेहद संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आधी रात में ताबड़तोड़ सर्चिंग अभियान चलाकर बच्चे को अपहर्ता के चंगुल से मुक्त करा लिया है। लेकिन आरोपी घने जंगल मे फरार हो गया।नीमच जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर मप्र राजस्थान सीमा पर अरावली पर्वतमाला में बसे गांव लुहारिया चूंडावत में आदिवासी परिवार का 6 वर्षीय मासूम अपनी दादी के साथ सो रहा था। तभी एक बदमाश दबे पांव आया बच्चे का अपहरण कर भाग गया। हलचल से दादी की नींद खुल गई और वह बदमाश के पीछे भागी लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर लापता हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और डायल100 पर पुलिस को सूचना दी गई। एसपी अंकित जायसवाल ने इस मामले में तत्काल एक्शन लिया आसपास के चार थानों की पुलिस को मौके पर भेज सर्चिंग में लगाया और खुद भी टीम के साथ घटनास्थल रवाना हो गए। पुलिस ने जंगल में जबरदस्त घेराबंदी की तो बदमाश बच्चे को छोड़ फरार हो गया। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि मासूम के अपहरण का कारण पारिवारिक, तंत्र क्रिया से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा इस इलाके में कुछ ऐसे भी बदमाश हैं जो बच्चों का अपहरण कर बेचने जैसे अपराधों में लिप्त रहे हैं। बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग कराई जा रही है।

Top