logo

विरोध और विवादों के चलते नपा ने फव्वारा चौक से हटाया अकम चौराहे का बोर्ड

नीमच। बीते कल नीमच नगर पालिका द्वारा शहर के हदय स्थल स्थित फवारा चौक का नाम बदलकर अकम चौराहा रख दिया और बिना किसी की जानकारी के फवारा चौक पर नगर पालिका ने आजादी का अमृत महोत्सव एवं अकम चौराहा के नाम से बोर्ड भी गाड़ दिया था जिसका विरोध दिनभर सोशल मीडिया पर जमकर किया गया साथ ही शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा भी नगर पालिका द्वारा की गई इस हरकत का जमकर विरोध किया गया। नतीजा यह रहा कि नगरपालिका को शनिवार को फवारा चौक से अकम चौराहे के बोर्ड हटाना पड़ा। उक्त मामले में नगर पालिका सीएमओ सीपी राय ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण मैं नीमच को नंबर वन बनाने को लेकर चौराहों के नाम दिए जाने थे। ओर शहरी विकास मंतालय के आदेश जारी हुवे थे इसको लेकर फव्वारा चौक का नाम अकम चौराहा रखा गया था और बोर्ड भी लगाया गया था। परंतु जनमानस की भावनाओं को देखते हुए आज पुनः उक्त बोर्ड को हटाया गया है इससे कहीं न कहीं स्वच्छता रेटिंग पर भी असर पड़ेगा।

Top