logo

सोनार परीक्षण, आर्थिक सहायता, पीएम आवास सहित अन्य मांगो को लेकर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी ने सोपा ज्ञापन, मामला पानी मे बहे मासूम हसनैन का

नीमच। अंबेडकर कॉलोनी निवासी मासूम हसनैन को पानी में बहे काफी दिन बीत चुके हैं और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।वहीं प्रशासन ने भी अपना रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया है उक्त मामले को लेकर सोमवार को जिला मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदस्यों व परिजनों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा है और कलेक्टर से भी मुलाकात की है,दिए गए आवेदन में जिला मुस्लिम इंतजामिया कमेटी ने बताया कि दिनांक 31/08/2024 को अम्बेडकर कॉलोनी छोटी पुलिया के पास नाले में हसनेन पिता नाहर कुरैशी आयु 07 वर्ष शाम 6:30 बजे पानी मे बह गया था जिसका शासन प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और नदी मे हसनैन की तलाश की गई परन्तु कई दिन बीत जाने पर भी प्रशासन की समस्त ऑपरेशन के बाद भी आज तक हसनेन का कुछ पता नही चल पाया है हसनैन का परिवार काफी गरीब परिवार है उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है  हसनेन के पिता मजदूर व्यक्ति है और उनके पास रहने को मकान भी नहीं है जो किराए से निवास करते है और पूरा परिवार काफी गरीब है इस कारण हसनेन के परिवार की आर्थिक सहायता की जाना अत्यंत आवश्यक है।कलेक्टर द्वारा अकाल मृत्यु पर गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उक्त परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना मे मकान दिया जावे व उसके परिवार को 20 लाख रू की आर्थिक सहायता की जावे और हसनेन के मृत शरीर को तलाश करने के लिए नदी मे सोनार परीक्षण कराया जावे,नदी के आस पास हो रही जलकुम्भी व झाड़ियों को साफ कराया जावे, जिससे की हसनेन का शव मिल सके और भविष्य मे इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके,नीमच मे जो नदी है वहा शहर के बीचो बीच से निकलती है और बघाना से लेकर नीमच सिटी तक लगभग 7 पुलियाए बनी हुई है जिनपर लोहे की रेलिंग व जालिया लगाई जावे और सुरक्षा के इंतजाम किए जाए,पुल पर पानी आने पर सुरक्षा गार्ड व बेरी केट पुलियाओ पर लगाकर पुलियाओ की सुरक्षा की जावे,क्षतिग्रस्त हो चुकी पुलियाओ का नवनिर्माण किया जावे। वही उक्त मामले में कलेक्टर ने भी मुस्लिम इंतजामिया कमेटी को तीन से चार दिनों में समस्या निराकरण का आश्वासन देते हुए मासूम हसनैन की घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।

Top