सिंगोली(माधवीराजे)।विगत दिनों नगर में प्रशासन द्वारा चलाई गई अतिक्रमण हटाओ मुहिम से प्रभावित हुए व्यापारी कपड़ा-बर्तन व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं किराणा व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय बागडिया के नेतृत्व में 10 सितम्बर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार राजेश सोनी एवं नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी से मिलकर अतिक्रमण हटाओ मुहिम से प्रभावित व्यापारियों की परेशानी से अवगत कराया और सहयोग के लिए निवेदन किया।जनसुनवाई में आए व्यापारियों को पूरी तरह आश्वस्त करते हुए तहसीलदार राजेश सोनी ने कहा कि प्रशासन किसी को नाजायज परेशान नहीं करना चाहता है।आप लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन आगे का निर्णय करेगा।तहसीलदार से मिले प्रतिनिधि मंडल में कपड़ा,बर्तन,किराना, मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारियों सहित छुटकर हाथ ठेला व्यापारी भी उपस्थित थे।