logo

भील आदिवासी समाज की विधवा महिला को गाँव के दबंग ने किया बेघर, समाज जनों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के ग्राम विसलवास कला में आदिवासी भील समाज की विधवा महिला केसरबाई पति स्वर्गीय किशन लाल जाति भील को वहीं के व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और स्वयं के आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति हेतु विधवा महिला के मकान को तोड़कर उसे बेघर कर दिया गया है जिसको लेकर आदिवासी भील समाज के पंच पटेल महिला के समर्थन में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया कि भील आदिवासी समाज की महिला केसरबाई पति स्वर्गीय किशन लाल भील निवासी विसलवास कला पंचायत की अनुमति लेकर गांव ठान की भूमि पर आदिवास होकर मकान निर्माण कर परिवार सहित निवासरत है उक्त महिला विधवा होकर गरीब है जिसका फायदा वहां के भूमाफिया अरविंद पालीवाल पिता बाबूलाल पालीवाल निवासी विसलवास कला द्वारा अपने आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति हेतु गरीब महिला की भूमि को छीनने की नीयत से उसे डरा धमका कर परेशान कर रहा हैं और विगत 5 सितंबर 24 को जेसीबी मशीन की सहायता से बिना किसी परमिशन के अवैधानिक रूप से दादागिरी पूर्वक उक्त विधवा महिला केसरबाई का मकान तोड़ दिया और उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया साथ उसे धमकी भी दी जा रही है कि उसे गांव में नहीं रहने दिया जाएगा, उक्त घटना के बाद से विधवा महिला बेघर हो गई है और दर-दर भटक रही है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है की विधवा महिला को उक्त स्थान पर मकान बनाकर दिया जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाए।

Top