logo

दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के बैनर तले रैली निकाल सोपा ज्ञापन

नीमच।दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के बैनर तले जिले के दिव्यांगजन मोन रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री,राज्यपाल और  कलेक्टर के नाम तीन अलग-अलग ज्ञापन सोपे। दिए गए ज्ञापन में मांग रखी गई है कि दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़कर वादे अनुसार 1500 रु प्रति माह की जाए,प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निर्माण तत्काल कराया जाए, प्रदेश के जिलों में संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर खाली पड़े पदों पर शासन की गाइडलाइन अनुसार दिव्यांगों को भर्ती किया जाए, रेल यात्रा हेतु दिव्यांगजनों के पास बनाया जाए, संपूर्ण मध्य प्रदेश में दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए ,प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग खेल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाए,राजनीति में प्रतिनिधित्व प्रदान करने हेतु दिव्यांग जनों का आरक्षण सुनिश्चित किया जाए, स्थानीय मुद्दों को लेकर भी दिव्यांगजनों ने दिव्यांग ज्योति पार्क के लिए प्रदान की गई राशि को आवंटित करने की मांग, नीमच हवाई अड्डे रोड पर 20 वर्ष पूर्व मूक बधिर विद्यालय के लिए आवंटित जमीन को उपलब्ध कराने की मांग,मुखबधिर आवास विद्यालय हेतु भवन निर्माण करने की मांग दृष्टिहीन दिव्यांगजनों की शिक्षा सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर आवासीय दृष्टिहीन विद्यालय का निर्माण, मानसिक दिव्यांग बच्चों को निरामय योजना का लाभ दिया जाने की मांग सहित अन्य मांगे शामिल की गई है।

 

Top