logo

चाइना लहसुन पर भारत में प्रतिबंध लगाने की मांग, व्यापारी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

नीमच।चाइना लहसुन पर भारत में प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के व्यापारी बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीम ममता खेड़े को सोपा, ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि चाइना की लहसुन पर भारत सरकार ने वर्ष 2014 में प्रतिबंध लगाया था लेकिन यह लहसुन वर्तमान समय में अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश कर पूरे देश में विक्रय हो रही है जिससे भारत के लहसुन उत्पादक किसानों को एवं व्यापारियों को बड़ी आर्थिक हानि हो रही है चाइना लहसुन स्वास्थ्य के लिए भी उपयुक्त नहीं है यह लहसुन भारत के पड़ोसी देश नेपाल बांग्लादेश एवं भूटान से जुड़ी हुई भारत की सीमा से अवैध रूप से प्रवेश कर भारत में समस्त शहरों में सप्लाई कर मंडियों में विक्रय की जा रही है जिससे आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है दिए गए ज्ञापन में व्यापारी संगठन ने मांग की है कि चाइना की लहसुन का भारत में प्रवेश रोका जाए और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भारत के लहसुन उत्पादन किसानों को व व्यापारियों को होरहेआर्थिक नुकसान से बचाया जाए।\

Top